
Nothing Phone 2 को जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपने फोन की लॉन्च टाइम पिछले दिनों रिवील की है। नथिंग का यह फोन पिछले साल आए Phone 1 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी द्वारा रिलीज किए गए टीजर में नथिंग के इस फोन में भी Glyph लाइटिंग फीचर देखा जा सकता है। इस फोन को अब गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां फोन के सभी अहम फीचर्स सामने आए हैं, जिनमें RAM, स्टोरेज, सॉफ्टवेयर की डिटेल्स शामिल हैं।
नथिंग फोन 2 को आने वाले कुछ महीनों में पेश किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक, इसे 2023 के समर में ग्लोबली पेश किया जाएगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। इसके पिछले वर्जन में Snapdragon 778G+ का इस्तेमाल किया गया था। MySmartPrice ने इस फोन की गीकबेंच लिस्टिंग डिटेल शेयर की है, जिसके मुताबिक, इसमें taro कोडनेम वाला क्वालकॉम प्रोसेसर दिया जाएगा।
यह प्रोसेसर 3.0GHz पीक क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करेगा। इसे गीकबेंच 5 पर सिंगल कोर में 1253 और मल्टी-कोर में 3833 का स्कोर मिला है। यह फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आ सकता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 1.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा नथिंग के इस फोन को BIS पर भी पिछले दिनों देखा गया है, जो दर्शाता है कि यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
Premium.
Phone (2) is coming summer 2023.
Sign-up for updates: https://t.co/FEJL4Jb2Aw pic.twitter.com/Nj8YONbYvm
— Nothing (@nothing) May 3, 2023
Nothing Phone 2 में 5,000mAh की बैटरी के साथ वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। फोन पिछले मॉडल की तरह ही IP रेटिंग के साथ आएगा। यही नहीं फोन की Glyph लाइटिंग फीचर को भी इंप्रूव किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को भारत में 35,000 रुपये की प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है।
नथिंग का पहला स्मार्टफोन 6.55 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। नथिंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Nothing के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language