08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (2) जल्द भारत में होगा लॉन्च, BIS पर हुआ लिस्ट

Nothing Phone (2) जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर लिस्ट किया गया है। नथिंग का यह फोन Qualcomm के फ्लैगशिप प्रोसेसर, 12GB RAM जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आ सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 27, 2023, 09:07 AM IST

Story Highlights

  • Nothing Phone (2) को BIS पर लिस्ट किया गया है।
  • नथिंग का यह फोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है।
  • इस फोन के फीचर्स के बारे में पहले भी लीक रिपोर्ट्स आ चुके हैं।

Nothing Phone (2) जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। Carl Pei की कंपनी के इस स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया है। पहले भी इस फोन के लॉन्च को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। नथिंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Phone (1) का अपग्रेड वर्जन होगा। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं।

नथिंग का पिछला मॉडल इसमें मौजूद स्पेशन Glyph लाइटिंग की वजह से चर्चा में था। इस फोन के बैक पैनल मे दी गई लाइटिंग फोन आने पर या किसी नोटिफिकेशन पर ब्लिंक करती है। फोन मिड बजट में वायरलेस चार्जिंग समेत कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है।

BIS पर Nothing Phone (2) को मॉडल नंबर AI065 के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसा लग रहा है कि ब्रांड इस स्मार्टफोन को आने वाले कुछ सप्ताह में भारत में उतार सकता है। इस फोन के बारे में पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। टिप्स्टर सुंधांशू ने इस स्मार्टफोन की BIS लिस्टिंग के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर की है।

Nothing Phone (2) में मिलेंगे ये फीचर्स

नथिंग का यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा।

पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone (2) में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। हालांकि, फोन के अन्य फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले मॉडल की तरह ही नथिंग का यह फोन भी Glyph लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

Nothing Phone (1) की तरह ही इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। ये दोनों कैमरे 50MP के हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। नथिंग का यह फोन अगली तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language