Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 27, 2023, 09:07 AM (IST)
Nothing Phone (2) जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। Carl Pei की कंपनी के इस स्मार्टफोन को भारतीय सर्टिफिकेशन वेबसाइट BIS पर देखा गया है। पहले भी इस फोन के लॉन्च को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। नथिंग का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Phone (1) का अपग्रेड वर्जन होगा। फोन के कुछ फीचर्स भी लीक हुए हैं। और पढें: Vijay Sales की Open Box सेल ने मचाई तबाही- iPhones 16, Galaxy S24 Ultra, Nothing पर कमाल डील
नथिंग का पिछला मॉडल इसमें मौजूद स्पेशन Glyph लाइटिंग की वजह से चर्चा में था। इस फोन के बैक पैनल मे दी गई लाइटिंग फोन आने पर या किसी नोटिफिकेशन पर ब्लिंक करती है। फोन मिड बजट में वायरलेस चार्जिंग समेत कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है। और पढें: 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले ट्रांसपेरेंट फोन पर धाकड़ छूट, भूलकर भी मिस न करें क्लासी डील
BIS पर Nothing Phone (2) को मॉडल नंबर AI065 के साथ लिस्ट किया गया है। ऐसा लग रहा है कि ब्रांड इस स्मार्टफोन को आने वाले कुछ सप्ताह में भारत में उतार सकता है। इस फोन के बारे में पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है। टिप्स्टर सुंधांशू ने इस स्मार्टफोन की BIS लिस्टिंग के बारे में ट्विटर पर जानकारी शेयर की है।
नथिंग का यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Android 13 पर बेस्ड Nothing OS पर काम करेगा।
पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Nothing Phone (2) में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। हालांकि, फोन के अन्य फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले मॉडल की तरह ही नथिंग का यह फोन भी Glyph लाइटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Nothing Phone (1) की तरह ही इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है। ये दोनों कैमरे 50MP के हो सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिल सकता है। नथिंग का यह फोन अगली तिमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।