Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 27, 2025, 04:46 PM (IST)
Nothing का नया स्मार्टफोन लंबे समय से लीक्स में बना हुआ है। आज 27 जनवरी सोमवार को कंपनी ने फाइनली नए डिवाइस की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। 7 सेकेंड लंबी इस वीडियो में अपकमिंग डिवाइस की पहली झलक देखने को मिली है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का नया स्मार्टफोन है, जिसे Nothing Phone 3 या फिर Nothing Phone 3a के नाम से पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite की पहली सेल आज, यहां जानिए कीमत से लेकर ऑफर तक सबकुछ
Nothing India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर “Power in Perspective” कैप्शन के साथ 7 सेकेंड का एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ डिवाइस की लॉन्च डेट कंफर्म की गई है। यह डिवाइस भारत में 4 मार्च को दोपहर 3.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल, कंपनी ने यह रिवील नहीं किया है कि यह एक स्मार्टफोन है या नहीं। हालांकि, टीजर वीडियो के जरिए अंदाजा लगाय जा सकता है कि यह कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन होगा, जिसे कंपनी Nothing Phone 3 या फिर Nothing Phone 3a के नाम से लॉन्च कर सकती है। और पढें: Nothing Phone (3a) Lite भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स
Power in Perspective. 4 March 3:30 PM. pic.twitter.com/YGdmgRUhy6
और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
— Nothing India (@nothingindia) January 27, 2025
टीजर वीडियो की बात करें, तो 7 सेकेंड लंबे इस वीडियो में फोन के कैमरा मॉड्यूल की झलक देखने को मिली है। कैमरा मॉड्यूल को देखकर लग रहा है कि कंपनी का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हो सकता है। इसमें एक सेंसर ऊपर की तरफ अलग से मिलेगा, जबकि दो सेंसर बॉटम में एक साथ स्थित होंगे।
जैसे कि हमने बताया Nothing Phone 3 फोन लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक की मानें, तो यह फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड Nothing OS 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें 8GB RAM व 12GB RAM के ऑप्शन मिल सकते हैं।