07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nokia X30 5G स्मार्टफोन की सेल भारत में इस दिन होगी शुरू, कंपनी ने किया कंफर्म

Nokia India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Nokia X30 5G स्मार्टफोन की सेल तारीख का ऐलान किया है। बता दें, यह कंपनी का इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है।

Published By: Manisha

Published: Feb 14, 2023, 06:56 PM IST

Nokia

Story Highlights

  • Nokia X30 5G ग्लोबल मार्केट में हो चुका है लॉन्च
  • Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस होगा फोन
  • लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है

Nokia X30 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग हाल ही में कंफर्म की गई थी। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल सेल तारीख से पर्दा उठा दिया गया है। बता दें, यह कंपनी का इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है। भारत से पहले इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है।

Nokia India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Nokia X30 5G स्मार्टफोन की सेल तारीख का ऐलान किया है। इस स्मार्टफोन की सेल भारत में 20 फरवरी से शुरू होगी। इस फोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

 


ट्वीट किए पोस्टर में यह भी जानकारी दी गई है कि नोकिया एक्स30 5जी स्मार्टफोन 3 साल तक Android OS सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे।

Nokia X30 5G specifications, features

जैसे कि हमने बताया यह फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। नोकिया एक्स30 5जी फोन 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 700 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 16MP का कैमरा दिया है।

फोन की बैटरी 4,200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डायमेंशन 158.9×73.9×7.99mm और भार 185 ग्राम है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

TRENDING NOW

Nokia X30 5G फोन की शुरुआती कीमत EUR 529 (लगभग 42,000 रुपये) है। फोन में कंपनी ने Cloudy Blue और Ice White कलर ऑप्शन पेश किए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language