
MWC 2024 के दौरान Energizer Hard Case P28K स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया गया है। यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जो कि 28,000mAh बैटरी के साथ आता है। इससे पहले कंपनी 18000mAh बैटरी वाला फोन पेश कर चुकी है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपने 28000mAh बैटरी फोन की लॉन्च डिटेल्स रिवील कर दी थी। वहीं, आज MWC 2024 के पहले दिन इस फोन को पेश कर दिया गया है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 60MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। बता दें, Energizer दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में से एक है। Energizer ब्रांडेड स्मार्टफोन को Avenir Telecom द्वारा डेवलप किया जाता है।
आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Energizer Hard Case P28K को EUR 250 (लगभग 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया है। कहा जा रहा है कि इसकी सेल अक्टूबर 2024 से उपलब्ध होगी।
WORLDWIDE INNOVATION
At the MWC Barcelona 2024, from Feb 26th to 29th, 2024, Avenir Telecom will unveil its new Energizer rugged phone, the P28K.MWC 2025: Tecno Camon 40 Series से लेकर ट्राई फोल्ड फोन तक, कंपनी ने पेश किए ये प्रोडक्ट्सयहां भी पढ़ेंA powerful battery of 28,000 mAh for the longest autonomy in the world!
We’re not done talking about the P28K! pic.twitter.com/9C7UJhlYjY— AVENIR TELECOM (@AvenirTelecomfr) February 8, 2024
फीचर्स की बात करें, तो Energizer Hard Case P28K में 6.78 इंच का full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek MT6789 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है।फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 60MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ 20MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 28,000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 122 घंटे तक का टॉकटाइम व स्टैंडबाय पर 2252 घंटे यानी 94 दिन तक चल सकता है। नॉर्मल इस्तेमाल पर यह फोन सिंगल चार्ज पर हफ्तेभर चल सकता है। पानी से बचाव के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर काम करता है। 27.8mm मोटा है, जबकि इसका वजन 570 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language