14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 60 Ultra की फोटो हुई लीक, देखने को मिली पहली झलक

Motorola Razr 60 Ultra को इस साल लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इसकी फोटो लीक हो चुकी है। इनमें फोन के डिजाइन और कलर को देखा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 24, 2025, 03:12 PM IST

Motorola-razr-50-Ultra-4

Motorola Razr 50 Ultra को पिछले साल यानी 2024 में लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन Motorola Razr 60 Ultra को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। इस बीच डिवाइस से जुड़ी फोटो सामने आई है। इसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। साथ ही, इससे कलर ऑप्शन का भी पता चला है। इससे पहले फ्लिप फोन में मिलने वाले फीचर्स रिवील हुए थे।

Motorola Razr 60 Ultra का डिजाइन लीक

पॉपुलर टिप्सटर इवान ब्लास ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर Motorola Razr 60 Ultra की तस्वीर साझा की है। इस लीक फोटो को देखें, तो अपकमिंग फोन का डिजाइन मौजूदा रेजर 50 अल्ट्रा से मिलता-जुलता है।

फोन को रेड फिनिश दी गई है। इसके इनर डिस्प्ले में पंच होल कैमरा मिलता है, जबकि रियर बाहर निकले हुए कैमरा लेंस लगे हैं। इसके बेजल भी बहुत पतले हैं। डिवाइस के रियर-पैनल में लेदर का उपयोग किया गया है।

Evan Blass

सुरक्षा के लिहाज से मोटोरोला रेजर 60 अल्ट्रा में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। इसके अलावा, फोन में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, सिम कार्ड स्लॉट और स्पीकर मिलते हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो रेजर 60 अल्ट्रा में क्वालकॉम की सबसे पावरफुल चिप Snapdragon 8 Elite दी जाएगी। इस फोन में 6.9 इंच का मेन डिस्प्ले, 12GB तक रैम, 4000mAh की बैटरी और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

कब तक होगा लॉन्च

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है। लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हैंडसेट को अप्रैल या फिर मई में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 65 से 70 हजार रुपये के बीच शुरू हो सकती है। इसके आने से बाजार में सैमसंग को जोरदार टक्कर मिलेगी।

Motorola Razr 50 Ultra की डिटेल

साल 2024 में लॉन्च हुए मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा की बात करें, तो स्मार्टफोन की कीमत 79,999 रुपये है। यह बिक्री के लिए केवल 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल में अवेलेबल है। फीचर्स की बात करें, तो फ्लिप फोन में 4 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 8s Gen 3 से लैस है।

TRENDING NOW

फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इसकी बैटरी 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language