comscore

Moto Razr 40 Ultra की भारत लॉन्चिंग कंफर्म, बढ़ेगी Samsung और Oppo की टेंशन

Motorola India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Motorola Flip फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। बता दें, Moto Razr 40 और Moto Razr 40 Ultra फोन हाल ही में चीन में लॉन्च हुए हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 02, 2023, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto Razr 40 Ultra प्रीमियम फ्लिप फोन है
  • Moto Razr 40 सीरीज के फ्लिप फोन हाल ही में चीन में हुए हैं लॉन्च
  • अब भारत में लॉन्च होगा मोटोरोला का यह फ्लिप फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Moto Razr 40 सीरीज हाल ही में चीनी मार्केट में लॉन्च हुई है। इस सीरीज में Motorola Moto Razr 40 और Motorola Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स शामिल हैं। चीन लॉन्च के अगले ही दिन अब Motorola फ्लिप फोन की इंडिया लॉन्चिंग भी कंफर्म हो गई है। कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि मोटोरोला फ्लिप फोन जल्द ही भारत में दस्तक देने वाला है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों फोन में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon प्रोसेसर से लैस हैं। news और पढें: Amazon Moto Days Sale: 32MP सेल्फी कैमरा वाले Flip फोन हुए सस्ते, साथ फ्री मिल रहे बड्स

Motorola India ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए Motorola Flip फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ट्वीट के जरिए एक टीजर वीडियो शेयर की है, जिसमें मोटोरोला के फ्लिप फोन को दिखाया गया है। फिलहाल कंपनी ने इस फोन को Coming Soon टैग के साथ टीज किया है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला Motorola razr 40 Ultra हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ 31 अगस्त तक

 


कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि अपकमिंग फ्लिप फोन में Moto Razr 40 सीरीज के दोनों फोन शामिल होंगे। चीनी मार्केट में Motorola Moto Razr 40 और Motorola Moto Razr 40 Ultra स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए हैं। भारत में Motorola Moto Razr 40 लॉन्च होगा या फिर Motorola Moto Razr 40 Ultra फिलहाल यह साफ नहीं है।

Motorola Razr 40 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Motorola Razr 40 फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन में 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Octa Core Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 4,200mAh वाली बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Motorola Razr 40 Ultra फोन में 6.9 इंच वाला प्राइमरी FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस डिस्प्ले में 2640×1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, फोन में 3.5 इंच का कवर OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका रेजलूशन 1056×1066 पिक्सल है। प्राइमरी डिस्प्ले में 1400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है, जबकि कवर डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

इसके अलावा, यह फोन Octa Core Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 13MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरे में भी OIS का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 3,800mAh वाली बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।