
Motorola G Series के तहत दो नए 5G स्मार्टफोन Moto G54 5G और Moto G84 5G आने वाले हैं। कंपनी ने अभी तक इनकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, पिछले काफी समय से इन दोनों फोन्स से संबंधित कई जानकारियां सामने आ रही हैं। Moto G84 5G के बाद अब दूसरे फोन Moto G54 5G को भी FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे स्मार्टफोन के सारे खास फीचर्स का खुलासा हो गया है। लिस्टिंग में फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसकी डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
अपकमिंग Moto G54 5G को XT-2343-1 मॉडल नंबर के साथ US सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन का कोडनेम Cancun 5G बताया गया है। लिस्टिंग की मानें तो n2, n5, n7, n26, n66, and n78 बैंड्स पर फोन NFC सपोर्ट और 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा। FCC लिस्टिंग में यह भी खुलासा हुआ है कि कंपनी फोन के साथ MC-202L 20W TurboPower Wall चार्जिंग अडेप्टर मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी के इस अपकमिंग 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
इतना ही नहीं, Moto G84 5G फोन को लिस्टिंग में XT2347-2 और XT2347-1 मॉडल नंबर के साथ दिखा गया है। इस फोन को UAE के TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। हालांकि, इसमें कोई डिटेल सामने नहीं आई है।
कई लीक्स के मुताबिक, फोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। स्मार्टफोन को चार कलर Outer Space, Coronet Blue, Ballad Blue and Ambrosia ऑप्शन में लाया जा सकता है। कंपनी इसमें 50MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दे सकता है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज मिल सकता है। यह Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर से लैस होगा।
मोटो के अपकमिंग फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और Dolby Atmos जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन इनके अलावा भी कई शानदार फीचर्स से लैस है। कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित कई जानकारियां शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language