
Motorola Moto 14 आज भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने सुपर प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। यह आज से ही प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से प्री-बुक कर सकते हैं। फोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसमें Dolby Atmos वाले स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। फोन की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
फोन को कंपनी ने 9999 रुपये में पेश किया है। यह इसके 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। हैंडसेट को कंपनी ने Sky Blue और Steel Grey में पेश किया गया है। फोन को 9,249 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। यह Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Moto G14 की सेल 8 अगस्त, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।
Embark on a journey of ‘hatke’ entertainment & style with new #motog14. Stand out with its captivating style, 6.5” FHD+ Display & audio from Stereo Speakers with Dolby Atmos®. Sale starts 8th August at just ₹9,249* on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) August 1, 2023
मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में Unisoc T616 Octa Core प्रोसेसर मिलता है। इसमें 4GB RAM मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन स्लिम और हल्का डिवाइस है।
फोन Android 13 पर रन करता है। कंपनी फोन के साथ तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलता है।
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ आती है। फोन की बैटरी 94 घंटे का म्यूजिक प्लबैक, 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक ऑफर करती है। वॉटर और डस्ट के लिए इसे IP52 रेटिंग दी गई है।
इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। इसमें दो सिम कार्ड और 1TB कार्ड स्लॉट दिया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language