25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Play Console पर लिस्ट हुआ Moto G53s, कई फीचर्स भी आए सामने

Motorola जल्द ही एक और बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। चीनी ब्रांड के इस अपकमिंग फोन को Google Play Console पर लिस्ट किया गया है, जहां फोन के अहम फीचर्स सामने आए हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Mar 23, 2023, 03:38 PM IST

Moto-G53

Story Highlights

  • Moto G53s को गूगल प्ले कंसोल पर देखा गया है।
  • मोटोरोला का यह बजट 5G स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकता है।
  • लिस्टिंग में फोन के मुख्य फीचर्स भी लीक हुए हैं।

Motorola ने इस साल की शुरुआत में Moto G53 बजट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के एक और बजट फोन Moto G53s को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। इस फोन को अब GCF सर्टिफिकेशन पर देखा गया है, जो यह दर्शाता है कि इसे जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा इस फोन को Google Play Console पर भी लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन के प्रोसेसर समेत कई अहम जानकारियां लिस्ट हुई हैं।

लिस्टिंग में सामने आए फीचर्स

Google Play Console पर मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Motorola penang के नाम से लिस्ट हुआ है। यह ब्रांड का अपकमिंग बजट 5G स्मार्टफोन होगा। हालांकि, फोन की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन में Qualcommm Snapdragon SM4350 प्रोसेसर यानी Snapdragon 480 5G चिपसेट दिया जा सकता है।

मोटोरोला का यह फोन Android 13 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा और इसमें 4GB RAM मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह HD+ रेजलूशन वाले डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

Moto G53 5G के फीचर्स

चीन में लॉन्च हुए Moto G53 में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसके साथ पंच-होल डिजाइन दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन Android 13 पर काम करता है और सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

TRENDING NOW

मोटोरोला के इस बजट 5G स्मार्टफोन के बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आदि के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 5,000mA की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language