
Motorola Edge 60 stylus स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन का डिजाइन और कई मेन फीचर्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं। यह फोन Stylus पेन सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा।
Motorola India ने Motorola Edge 60 stylus स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया यह फोन Stylus Pen सपोर्ट के साथ आने वाला है, जो कि अभी तक प्रीमियम फोन में टैब में मिलता था। कंपनी इस फोन को Flex Your Creativity टैग के साथ टीज कर रही है।
Introducing the Motorola edge 60 STYLUS
– flex your creativity and flaunt your stylus!Effortlessly creative and precise, just like you!
#motoedge60STYLUS #motorola— Motorola India (@motorolaindia) April 10, 2025
-6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले
-Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर
-256GB स्टोरेज
-50MP Sony Lytia 700C कैमरा
-68W TourboPower
-15W वायरलेस
-IP68 रेटिंग
फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 60 stylus फोन में 6.7 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 256GB स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में बिल्ट-इन Stylus सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony Lytia 700C कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 68W TourboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जिसके साथ 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। पानी से बचवा के लिए फोन में IP68 रेटिंग दी जाएगी।
फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। लीक की मानें, तो फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 5000Ah की बैटरी दी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language