04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Defy 2 रग्ड फोन सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Motorola Defy 2 कंपनी का रग्ड स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी ने सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ-साथ मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड फीचर्स दिए हैं। जानें कीमत और फीचर्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 26, 2023, 08:59 AM IST

Motorola

Story Highlights

  • Motorola Defy 2 में मिलता है 50MP कैमरा
  • MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है

Motorola ने Bullitt Group के साथ पार्टनरशिप करके मार्केट में एक नया डिवाइस लॉन्च किया है। यह एक स्मार्टफोन है, जिसका नाम Motorola Defy 2 है। यह स्मार्टफोन बजट के अंदर यूजर को सैटेलाइट कम्युनिकेशन सुविधा प्रोवाइड करेगा। सिर्फ इतना ही नहीं यह फोन मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड फीचर्स से लैस है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की टैबरी 5000mAh की है।

Motorola Defy 2 Specifications and Features

कंपनी ने Motorola Defy 2 फोन में टू-वे सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर दिया है, दो कि यूजर्स को बिना नेटवर्क वाले क्षेत्र में अन्य यूजर्स के साथ कॉन्टेक्ट करने की सुविधा प्रोवाइड करेगा।

अन्य फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass Victus सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, फोन octa-core MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM व 128GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही फोन Android 12 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 2 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स प्रोवाइड करेगी। हालांकि, सिक्योरिटी पैच अपडेट कंपनी 5 साल तक देने वाली है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी ने इसे रग्ड डिवाइस के तौर पर पेश किया है। मिलिट्री-ग्रेड बिल्ड फीचर्स की बात करें, तो यह फोन IP68 and IP69K ingress प्रोटेक्शन के साथ आता है।

TRENDING NOW

Motorola Defy 2 Price

कीमत की बात करें, तो Motorola Defy 2 को कंपनी ने $599 (लगभग 49,677 रुपये) में पेश किया है। यह फोन उत्तर अमेरिकी, लैटिन अमेरिकी और कनाडाई मार्केट्स में प्राप्त होगा। इसमें 12 महीने तक का Essential plan सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language