comscore

Moto G86 के रेंडर्स लॉन्च से पहले लीक, जानें कितनी होगी फोन की कीमत

Moto G86 रेंडर्स में स्मार्टफोन के डिजाइन सामने आ गया है। साथ ही, अन्य रिपोर्ट में फोन खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 21, 2025, 09:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola जल्द एक नया स्मार्टफोन Moto G86 लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लॉन्च से पहले ही लीक रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की कीमत और कलर ऑप्शन रिवील हो गए हैं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग मोटोरोला स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक हुए हैं। इससे फोन का डिजाइन सामने आया है। मोटोरोला के लिए इस मिड रेंज स्मार्टफोन को Moto G85 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसका मतलब है कि इस अपकमिंग फोन में Moto G85 से बेहतर और अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

Moto G86 Renders

Moto G86 स्मार्टफोन के रेंडर्स से लग रहा है कि इसका डिजाइन Motorola के Edge सीरीज के स्मार्टफोन जैसे होगा। कैमरा आइलैंड खास तौर पर मोटो एज 60 फ्यूजन से मिलता जुलता है, जिसे कुछ दिनों पहले भारत में लॉन्च किया गया था। कैमरा मॉड्यूल रियर पैनल के ऊपर लेफ्ट साइड पर थोड़ा उठा हुआ दिया गया है। स्क्विरिश मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश देखने को मिल रहा है। news और पढें: Moto G57 Power: 7000mAh बैटरी और 50MP Sony LYT-600 कैमरा के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत बस इतनी

NieuweMobiel.nl. की रिपोर्ट में दिए गए रेंडर्स से पता चलता है कि मोटो जी86 में पतले बेजल के साथ फ्लैट डिस्प्ले और सेल्फी कैमरे के लिए बीच में होल-पंच कटआउट दिया जाएगा। पावर और वॉल्यूम बटन फोन के राइट साइड होगी। नीचे की साइड चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिल रहा है। सिम कार्ड स्लॉट लेफ्ट साइड पर है। इसके अलावा, ऊपर की तरफ डॉल्बी एटमॉस लोगो जैसे लग रहा है। इसका मतलब है कि फोन के स्पीकर डॉल्बी एटमॉस ऑडियो को सपोर्ट करेंगे। news और पढें: 5 Mobile Phones under 10000: OPPO से लेकर POCO तक, ये दमदार स्मार्टफोन 10 हजार से कम में खरीदें

लीक हुई फोटोज में फोन दो कलर ऑप्शन डार्क ब्लू और पर्पल में दिख रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Moto G86 को गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में भी लाया जाएगा। ब्लू वेरिएंट में वीगन लेदर बैक और पर्पल वेरिएंट में कपड़े जैसी मैटेरियल का यूज किया गया है जो ‘फेल्ट और टेक्सटाइल का मिक्स है।

फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज में लाने की उम्मीद है। फोन को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।