
Motorola कंपनी ने आज ग्लोबल मार्केट में एक साथ कई स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। यह लेटेस्ट G सीरीज के डिवाइस हैं। इनमें Moto G73 5G, Moto G53 5G, MotoG23 और Moto G13 स्मार्टफोन्स शामिल हैं। मोटो जी73 की बात करें, तो यह इन सब में से सबसे प्रीमियम डिवाइस है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Moto G72 का ही सक्सेसर है। मोटो जी53 फोन की बात करें, तो यह पिछले महीने चीन में लॉन्च हो चुका है। ग्लोबल वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान है।
कंपनी ने Motorola G73 5G स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत EUR 299 (लगभग 26,511 रुपये) तय की है। यह फोन Midnight Blue और Lucent White कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, Moto G53 5G की कीमत EUR 249 (लगभग 22,077 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो हैं- Pale Pink, Ink Blue और Arctic Silver। यूरोप में दोनों ही फोन दस्तक दे चुकी है। आने वाले दिनों में इन स्मार्टफोन को भारत समेत अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
मोटोरोला के इस फोन में 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के बीचोबीच पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 930 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इस फोन में भी 6.5 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए डिस्प्ले के बीचोबीच पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 480+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language