comscore

Moto G34 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन

Moto G34 5G स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें 5000mAh बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स मिल रहे हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 09, 2024, 12:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G34 5G को दो रैम वेरिएंट में लाया गया है।
  • फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
  • इसकी सेल Flipkart से की जाएगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले मिलता है। मोटोरोला के इस फोन को दो रैम वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन को बड़े बैटरी पैक के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन को कंपनी ने 10 हजार रुपये से कम की शुरुआती लॉन्च ऑफर के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन, सेल डेट और कीमत जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Moto G34 5G फोन की आज पहली सेल, मिलेंगी कमाल की डील

Moto G34 5G Price in india

Motorola G34 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। इस फोन की सेल 17 जनवरी से शुरू हो जाएगी। फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर की जाएगी। स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। ऑफर के साथ फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। news और पढें: 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का 5G लॉन्च, देखें फर्स्ट लुक

स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में लाया गया है। इसमें Charcoal Black, Ice Blue और Ocean Green शामिल है।

स्मार्टफोन के फीचर्स

Motorola के इस 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का IPS LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 500nits और पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 है। फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इसमें 50MP का मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है।

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो वेरिएंट में आया है। इसमें 8GB तक RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

इसके अलावा, फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है, जो 20W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 3.5mm का हेडफोन जैक, 2 माइक्रोफोन, USB Type-C पोर्ट और स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिल रहा है।