06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto G34 5G की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म, Flipkart लिस्टिंग से सभी फीचर्स हुए रिवील

Moto G34 5G फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। लॉन्च से पहले फोन सभी फीचर्स के साथ Flipkart पर लिस्ट हो चुका है।

Published By: Manisha

Published: Jan 03, 2024, 02:52 PM IST

Moto G34 5G

Story Highlights

  • Moto G34 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • लॉन्च से पहले Flipkart पर लिस्ट हुआ फोन
  • फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फीचर्स हुए रिवील

Moto G34 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन को कंपनी ने पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। वहीं, 1 महीने बाद इसे भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। फीचर्स की बात करें, तो Motorola के इस फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा मोटो जी34 5जी स्मार्टफोन।

Moto G34 5G India launch date

Moto G34 5G स्मार्टफोन भारत में 9 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए ही फोन की लॉन्च डेट सामने आई है। इसके अलावा, इस साइट के जरिए फोन के डिजाइन और कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी रिवील हुई है।

Specifications

फीचर्स की बात करें, तो लिस्टिंग के मुताबिक Moto G34 5G फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन octa-core Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB की स्टोरेज मिलती है। फोनमें 8GB RAM वर्चुअल RAM दिया जाएगा।

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी34 5जी स्मार्टफोन में 50MP का क्वाड पिक्सल कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह फोन Android 14 पर काम करेगा। पानी से बचाव के लिए इसमें IP52 रेटिंग दी जाएगी।

TRENDING NOW

Moto G34 5G specifications

यह फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलता है। यह फोन Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसेमं 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language