comscore

Moto G24 Power फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Moto G24 Power India launch date: मोटो जी24 पावर की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। फोन के फीचर्स हुए रिवील।

Published By: Manisha | Published: Jan 24, 2024, 01:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Moto G24 Power फोन की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • फोन में मिलेगी 6000mAh बैटरी
  • फोन का कैमरा 50MP का होगा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Moto G24 Power India launch date: मोटो जी24 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन होगा। हाल ही में कंपनी ने Moto G24 और Moto G04 स्मार्टफोन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किए हैं, जिसके बाद अब मोटो जी24 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Motorola के इस अपकमिंग डिवाइस में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। बता दें, मोटो जी24 फोन 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: 6000mAh Battery Phones: 6000mAh जंबो बैटरी वाले 8 बेस्ट फोन, बार-बार चार्ज करने की टेंशन खत्म

Motorola India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Moto G24 Power स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 30 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर के जरिए कंपनी ने यह भी रिवील किया है कि यह फोन खरीद के लिए Motorola India वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध होगा। news और पढें: Moto G24 Power फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत


मोटोरोला इंडिया की वेबसाइट पर मोटो जी24 पावर स्मार्टफोन को डेडिकेटेड लिस्टिंग भी लाइव कर दी गई है। लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। यह फोन Glacier Blue और Ink Blue कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Moto G24 Power Specifications

-6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले

-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर

-8GB RAM

-128GB स्टोरेज

-50MP का रियर कैमरा

-6000mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Moto G24 Power स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले में 537 nits की ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग मौजूद होगी। वहीं, फोन Android 14 पर काम करेगा।