
Moto G73 5G और Moto G53 5G स्मार्टफोन्स के साथ आज Motorola कंपनी ने Moto G23 और Moto G13 स्मार्टफोन्स को भी ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह दोनों ही कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स हैं, जिनके फीचर्स काफी हद तक एक जैसे ही है। दोनों ही डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही दोनों ही फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से भी लैस हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और अलग फीचर्स से जुड़ी जानकारियां।
कंपनी ने Moto G23 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत EUR 199 (लगभग 17,646 रुपये) तय की है। यह फोन Charcoal Matte और Pearl White कलर ऑप्शन में आता है। वहीं, Moto G13 की कीमत EUR 179 (लगभग 15,873 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन में तीन कलर ऑप्शन पेश किए हैं, जो हैं- Matte Charcoal, Blue Lavender और Rose Gold। यह दोनों ही फोन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किए जा चुके हैं, जल्द ही इन्हें भारत समेत अन्य मार्केट्स में भी लॉन्च किया जाएगा।
जैसे कि हमने बताया इन दोनों ही डिवाइस के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एक जैसे ही है, अंतर थोड़ा-बहुत ही है। मोटोरोला के इन स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, दोनों ही फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस हैं।
हालांकि, रैम और स्टोरेज डिपार्टमेंट में यह दोनों फोन एक-दूसरे से थोड़े अलग हैं। जी23 स्मार्टफोन में 4GB RAM और 8GB RAM ऑप्शन मिलता है। वहीं, जी13 फोन सिंगल 4GB RAM ऑप्शन के साथ आया है। फोन की स्टोरेज दोनों फोन में 128GB की है।
फोटोग्राफी के लिए ये फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दोनों ही फोन का प्राइमरी कैरा 50MP का है और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए जी23 फोन में 16MP का कैमरा मिलता है। वहीं, जी13 फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ जी23 फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, जी13 फोन 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। साथ ही यह दोनों फोन Android 13 पर काम करते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language