
Motorola ने G-सीरीज के नए हैंडसेट Moto G13 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस का डिजाइन कंपनी के पुराने डिवाइस से मिलता-जुलता है। इस नए मोबाइल में 50MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 128GB है। इसके अलावा, फोन में शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलता है।
Get ready for #motog13, a premium & #Hatke design that’s thoughtfully crafted. Store everything you love with 128GB Storage & multi-task with 4GB RAM. Get #HatkeExperience with latest Android™ 13 & much more at ₹9,999. Sale starts 5 April on @flipkart & leading retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) March 29, 2023
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया है। इसका रेजलूशन 1600 x 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए Panda Glass लगा है। इसके अलावा, पावर के लिए डिवाइस में Arm Mali-G52 MC2 GPU के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट दी गई है। साथ ही, डिवाइस में 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 OS पर काम करता है।
मोटो जी13 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 50MP है, जो Quad Pixel तकनीक सपोर्ट करता है। इसके अतिरिक्त सेटअप में 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
Moto G13 में 5000mAh की बैटरी मौजूद है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
मोटोरोला के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G13 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है। इस प्राइस में 4GB RAM+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस डिवाइस को 5 अप्रैल से Lavender Blue और Matte Charcoal कलर में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language