
Motorola जल्द ही G-series का एक नया फोन को लॉन्च करने जा रहा है। इस Android Phone का नाम Moto G Stylus 2023 होगा। इस हैंडसेट को हाल ही में सर्टिफिकेसन साइट FCC certification और Geekbench पर स्पॉट किया जा चुका है। हाल ही में इसका रेंडर्स भी सामने आया है। ऐसे में इस फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। लेटेस्ट लीक्स में Moto G Stylus 2023 मार्केटिंग मैटेरियल सामने आया है। आइये इस हैंडसेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Moto G Stylus 2023 के बारे में बता देते हैं कि यह Stylus Pen सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। S pen की मदद से यूजर्स स्क्रीन पर लिखकर कुछ भी नोट कर सकते हैं।इस पेन का इस्तेमाल करके फोटो पर भी ड्रॉइंग एलिमेंट लगाए जा सकते हैं।
लीक्स के मुताबिक, मोटोरोला के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जो पंच होल कटआउट के साथ आएगा। इस डिवाइस में HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। हालांकि मार्केटिंग लीक में चिपसेट की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन गीकबेंच की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन Helio G88 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 4GB Ram भी मिलेगी।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और LED Flash लाइट भी मिलेगी।
लॉक स्मार्टफोन को बायोमैट्रिक प्रोसेस से अनलॉक करने के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बॉटम पर स्पीकर ग्रिल, 3.5mm का ऑडियो जैक और टाइप सी पोर्ट मिलेगा। स्टायलस पेन रखने के लिए भी पोर्ट नीचे की तरफ दिया जाएगा। लेफ्ट साइड पर सिम स्लॉट मिलेगा। राइड साइट पर वॉल्यूम बटन मिलेंगे।
मोटोरोला के इस हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W के स्टैंडर्ड चार्जर के साथ आता है। लेटेस्ट लीक के मुताबिक, यह फोन ब्लू और कॉपर कलर वेरिएंट में दस्तक दे सकता है। इस स्मार्टफोन को कई सर्टिफिकेशन भी मिल चुके हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह डिवाइस जल्द ही दस्तक दे सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language