
Moto G Play (2024) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने हाल ही में Motorola G34 5G फोन भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब ग्लोबल मार्केट में Moto G Play (2024) पेश कर दिया गया है। यह मार्केट में Moto G Play (2022) के सक्सेसर के तौर पर पेश किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Moto G Play (2024) Specifications
-6.5 इंच का HD+ का डिस्प्ले
-Snapdragon 680 प्रोसेसर
-4GB RAM
-50MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
फीचर्स की बात करें, तो Moto G Play (2024) फोन में 6.5 इंच का HD+ का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस दी गई है। वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB RAM मिलती है। इसके साथ 6GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के फोन में 50MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ LED फ्लैश को जगह दी गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन Android 13 ओएस पर काम करता है।
कंपनी ने फिलहाल Moto G Play (2024) फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन की शुरुआती कीमत $150 (लगभग 12,460 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को Sapphire Blue कलर ऑप्शन में पेश किया है। फिलहाल इस फोन को US मार्केट में पेश किया गया है, जिसकी सेल 8 फरवरी से उपलब्ध होगी।
Motorola G34 5G फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP कैमरा और 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language