Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 25, 2023, 10:11 AM (IST)
Image- (Moto Edge 40)
Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन आए दिन लीक होते रहते हैं। यह Moto Edge 40 Series का लेटेस्ट स्मार्टफोन होगा। हाल में फोन का पेज Amazon Italy वेबसाइट पर गलती से लाइव हो गया था। इससे स्मार्टफोन की कीमत और सभी फीचर्स सामने आ गए थे। लिस्टिंग में यह भी हिंट दी गई थी कि फोन 15 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन को TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इसमें नाम और मॉडल नंबर सामने आए थे। वहीं, अब फोन को geekbench पर भी लिस्ट किया गया है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। डिटेल जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Moto G100 फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स
91Mobiles रिपोर्ट के अनुसार, Moto Edge 40 Neo को बैंचमार्किंग वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग की मानें तो मोटोरोला के इस अपकमिंग फोन में ARM v8 octa-core प्रोसेसर मिलेगा, जो 2.50GHz क्लॉक स्पीड और Mali-G610 MC3 GPU से लैस होगा। इससे लग रहा है कि यह MediaTek Dimensity 1050 SoC है। और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें
फोन को 7.27GB RAM के साथ लिस्ट किया गया है। इसका मतलब है कि यह 8GB RAM के साथ आएगा। स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। इसे सिंगल कोर में 3,559 और मल्टी कोर स्कोर टेस्ट में 8,508 स्कोर मिले हैं। और पढें: Moto G06 Power 5G की पहली सेल आज, 681 रुपये महीने पर खरीदने का मौका
रिपोर्ट के अनुसार, फोन को €399 (लगभग 36,300 रुपये) में पेश किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इस संबंध में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.55 इंच का Full HD+ pLOED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
इसमें 50MP का मेन कैमरा और 13MP का दूसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन 32MP के कैमरे से लैस हो सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। फोन को कंपनी Black Beauty Shade कलर ऑप्शन में ला सकती है।
इसके अलावा अभी Moto Edge 40 Neo के बार में कोई जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इसकी लॉन्चिंग और फीचर्स से संबंधित कई जानकारियां शेयर कर सकती है।