27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Moto E13 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन

मोटोरोला ने अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Moto E13 को भारत में 5000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। आइये, कीमत जानते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 08, 2023, 12:05 PM IST

Untitled(1)

Story Highlights

  • Moto E13 फोन में 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • मोटोरोला के नए फोन में LCD डिस्प्ले दिया गया है।

Moto E13 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ लंबे समय तक चलने वाली बैटरी मिल रही है। डिवाइस में 4GB तक RAM दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन भी मिल रहा है। स्मार्टफोन को कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। Moto E13 की कीमत, सभी स्पेसिफिकेशन और सेल डेट जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Moto E13 Specification

  • 5000mAh बैटरी
  • Android 12 OS
  • 10W चार्जिंग सपोर्ट
  • UNISOC T606 प्रोसेसर
  • 6.5 इंच डिस्प्ले

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। फोन स्लीक, स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन के साथ आया है। यह Android 13 पर बेस्ड Go Edition पर रन करता है।

स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए UNISOC T606 प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला के इस फोन में 64GB स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा स्मार्टफोन 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी से लैस है। चार्जिंग के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह 8.5mm मोटा है और इसका वजन 180 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन Dual Band WiFi और Bluetooth 5.0 जैसे फीचर्स से लैस है।

कैसा है कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP AI रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट 5MP के फ्रंट कैमरे से लैस है।

TRENDING NOW

फोन की कीमत

Moto E13 को तीन कलर ऑप्शन Aurora Green, Cosmic Black और Creamy White कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 15 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसे 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। यह फोन के 2GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 4GB RAM वाला वेरिएंट 7,999 रुपये में आया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language