comscore

Lava Yuva 4 Pro 5G की लाइव फोटो और खास फीचर्स लीक, कम कीमत में मिलेगा प्रीमियम फील

Lava Yuva 4 Pro 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। कंपनी के इस अपकमिंग फोन को बजट रेंज में पेश कर सकती है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 25, 2024, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Yuva 4 Pro 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आएगा।
  • स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • फोन को कंपनी बजट रेंज में पेश किया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Yuva 3 Pro स्मार्टफोन को दिसंबर, 2023 में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी इसके सक्सेसर Yuva 4 pro 5G पर काम कर रही है। लोकप्रिय टिप्स्टर ने अपकमिंग 5G फोन की लाइव फोटो और स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगा। फोटो को देखें तो स्मार्टफोन को राउंट कैमरा मॉड्यूल मिल रहा है। लाइव फोटोज में स्मार्टफोन ब्लू कलर ऑप्शन देखा है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Lava Yuva 4 Pro 5G India Launch

91Mobiled Hindi की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिप्स्टर Paras Guglani ने जानकारी दी है कि लावा अपने नेक्स्ट 5G स्मार्टफोन Yuva 4 Pro 5G लाने पर काम कर रही है। साथ ही, रिपोर्ट में फोन की लाइव फोटोज भी दी गई हैं। इतना ही नहीं, अपकमिंग स्मार्टफोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं।

ऐसा है फोन का डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो लाइव फोटोज में फोन का बैक पैनल दिख रहा है। इसके रियर में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लगा हुआ है। कैमरा मॉड्यूल के बीच में 50MP लिखा है। यह साफ हो गया है कि स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में लावा की ब्राडिंग की गई है और 5G लिखा है। इससे यह कन्फर्म होता है कि फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा। फोटो में फोन का ब्लू कलर दिखा है। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी इसे कई कलर ऑप्शन में ला सकती है।

लावा का यह बजट रेंज 5G स्मार्टफोन हो सकता है। इसके अनुसार, फोन का डिजाइन प्रीमियम लुक देने वाला है।

फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टिप्स्टर का दावा है कि लावा के इस अपकमिंग 5G फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलेगा। लीक की मानें तो स्मार्टफोन में 6GB तक RAM सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलाना, स्मार्टफोन Android 13 पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP की मेन कैमरा और 2MP का दूसरा सेंसर मिलने की उम्मीद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।

इतनी है फोन की कीमत

रिपोर्ट के अनुसार, Lava Yuva 4 Pro 5G को भारतीय बाजार में 10,000 रुपये के आस-पास पेश किया जा सकता है।