Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 23, 2025, 12:10 PM (IST)
Lava Shark 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इस फोन में बेहतर व्यूइंग के लिए एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में Unisoc T765 चिप मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 13MP का लेंस दिया गया है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। बता दें कि इससे पहले लावा शार्क के 4G वेरिएंट को बाजार में उतारा गया था। और पढें: Lava Shark 2 का डिस्प्ले लॉन्च से पहले हुआ रिवील, जानिए यहां
लावा शार्क 5जी Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Unisoc T765 प्रोसेसर और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम मिलती है। सेल्फी लेने के लिए हैंडसेट के फ्रंट पैनल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिलता है। और पढें: Free Fire Max में Dhamaka Sale शुरू, G36 Bones of Terror गन स्किन पाने का मौका
इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। हैंडसेट में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। और पढें: Lava Shark 2 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ देगा दस्तक
लावा शार्क 5जी को केवल सिंगल वेरिएंट 4GB+64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसे स्टेलर गोल्ड और ब्लैक कलर में आज से ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Introducing Shark 5G: The Killer 5G 🦈⚡
Price: ₹7,999/-Available at your nearest retail outlet and on the Lava E-store!
Shop now! #Shark5G #TheKiller5G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/PLgGHihMAh
— Lava Mobiles (@LavaMobile) May 23, 2025
लावा शार्क के 4जी मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन और Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी मौजूद है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।