19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Shark 5G दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 8 हजार से कम

Lava Shark 5G ने भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी से लेकर 13MP कैमरा तक दिया गया है। इसकी कीमत 10 हजार से कम है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 23, 2025, 12:10 PM IST

lava (2)

Lava Shark 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इस फोन में बेहतर व्यूइंग के लिए एचडी प्लस स्क्रीन दी गई है। फास्ट वर्किंग के लिए हैंडसेट में Unisoc T765 चिप मिलती है। फोटोग्राफी के लिए 13MP का लेंस दिया गया है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। बता दें कि इससे पहले लावा शार्क के 4G वेरिएंट को बाजार में उतारा गया था।

Lava Shark 5G Specifications

  • एचडी प्लस डिस्प्ले
  • Unisoc T765 चिपसेट
  • 64GB इंटरनल स्टोरेज
  • 4GB रैम
  • 5000mAh बैटरी
  • Android 15

लावा शार्क 5जी Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Unisoc T765 प्रोसेसर और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम मिलती है। सेल्फी लेने के लिए हैंडसेट के फ्रंट पैनल में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जबकि रियर में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिलता है।

इस स्मार्टफोन में 6.75 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है। हैंडसेट में 5000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसको IP54 की रेटिंग भी मिली है। यानी कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

Lava Shark Price in India

लावा शार्क 5जी को केवल सिंगल वेरिएंट 4GB+64GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसे स्टेलर गोल्ड और ब्लैक कलर में आज से ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

Lava Shark 4G

लावा शार्क के 4जी मॉडल को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच का एचडी प्लस स्क्रीन और Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 5000एमएएच की बैटरी मौजूद है। शानदार फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language