comscore

Lava Blaze X भारत में इस दिन होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Lava Blaze X फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी। यहां जानें फोन की लॉन्च डेट और कुछ कंफर्म फीचर्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 03, 2024, 08:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze X की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • फोन में मिलेगा 64MP का कैमरा
  • फोन की सेल Amazon पर होगी उपलब्ध
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze X स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि यह फोन भारत में जल्द लॉन्च होगा। वहीं, अब कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह कंपनी का नया बजट फोन होगा। कंपनी ने लॉन्च डेट रिवील करने के साथ एक टीजर वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में फोन का फर्स्ट लुक देखने को मिला है। फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। साथ ही इस टीजर वीडियो के जरिए फोन के कई फीचर्स भी रिवील हो गए हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाले फाडू Realme GT 7T फोन पर 4000 का बंपर Discount, न चूकें बंपर Deal

Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल Twitter (X) हैंडल पर Lava Blaze X स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 10 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने पोस्ट में एक टीजर वीडियो भी रिलीज किया है। इस वीडियो में फोन का फर्स्ट लुक, कुछ फीचर्स व कलर ऑप्शन देखे जा सकते हैं। news और पढें: 200MP कैमरा वाले Oppo Find X9 Pro पर 11000 रुपये का Discount, Amazon का धाकड़ Offer


डिजाइन की बात करें, तो फोन के बैक पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। वहीं, बॉटम में LAVA की ब्रांडिंग दी गई है। वहीं, डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। फोन के दाएं किनारे पर वॉल्यूम रॉकर व पावर बटन देखे जा सकते हैं। इसके अलावा वीडियो में फोन दो कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है, जिसमें एक व्हाइट और दूसरा ब्लू कलर है। साथ ही फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद होगा। इस फोन की बिक्री Amazon पर उपलब्ध होगी।

Lava Blaze X के फीचर्स

Lava Blaze X के कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ LED फ्लैश को जगह दी जाएगी। इसमें 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन शामिल होगा। फोन में 4GB व 6GB RAM के वेरिएंट्स भी शामिल होंगे। फिलहाल कंपनी ने फोन के फीचर्स से जुड़ी यही डिटेल्स रिवील की है।

हालांकि, फोन के अन्य फीचर्स व कीमत से जुड़ी डिटेल्स 10 जुलाई को सामने आ जाएंगी।