31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Blaze Duo की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, फोन के मिलेंगे 2 डिस्प्ले

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 2 डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी।

Published By: Manisha

Published: Dec 09, 2024, 05:05 PM IST

Lava (1)

Lava Blaze Duo स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ ही यह भी रिवील हो गया है कि इस स्मार्टफोन को यूजर्स Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट और कई प्रमुख फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। लावा यह फोन 2 डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस फोन के बैक पर कवर डिस्प्ले दिया जा सकेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने इससे पहले Lava Agni 3 स्मार्टफोन को दो डिस्प्ले के साथ पेश किया था। वहीं, अब 2 डिस्प्ले वाला दूसरा फोन भारतीय मार्केट में दस्तक देने वाला है। यहां जानें डिटेल्स।

Lava Blaze Duo Launch date

कंपनी ने Lava Blaze Duo फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव हो चुकी है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी गई है। यह फोन भारत में 16 दिसंबर 2024 को लॉन्च होगा। साथ ही फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन का डिजाइन और कई फीचर्स सामने आ चुके हैं।

Lava Blaze Duo: Specs

फीचर्स की बात करें, तो Lava Blaze Duo फोन 6.67 इंच 3D AMOLED डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन के बैक पर सेकेंडरी डिस्प्ले मौजूद होगा। य़ह डिस्प्ले 1.58 इंच का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 8GB LPDDR5 RAM व 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को वर्चुअल तरीके से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही फोन Android 14 पर काम करेगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 64MP का Sony प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। इसके अलावा, Lava का यह स्मार्टफोन 2 कलर ऑप्शन Celestial Blue और Arctic White में आएगा। फोन के बैक पर प्रीमियम मैट फिनिश दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language