Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 18, 2025, 11:21 AM (IST)
Lava के नए स्मार्टफोन Lava Blaze Dragon 5G की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी गी है। इस फोन के रियर में सिल्वर फिनिश देखने को मिलेगी। फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा भी दिया जा सकता है। और पढें: Lava Blaze Dragon 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 10 हजार से भी कम
लावा के अनुसार, Lava Blaze Dragon 5G फोन को 25 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon India से की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो लावा के अपकमिंग स्मार्टफोन Lava Blaze Dragon 5G में बेहतर फंक्शनिंग के लिए क्वालकॉम का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें 90/120 हर्ट्ज वाला रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है।
इस 5जी मोबाइल फोन में Android 15 पर काम करने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस 5000mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है।
लावा ब्लेज ड्रैगन 5जी की ऑफिशियल कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी। इसको बाजार में आईक्यू, वीवो और इनफिनिक्स जैसे ब्रांड के फोन से जोरदार टक्कर मिलेगी।
बताते चलें कि इंडिया स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने इस साल मई में Lava Yuva Star 2 को भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी गई है। बेहतर व्यूइंग के लिए फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Android 14 Go पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Unisoc के साथ-साथ 4 जीबी रैम, वर्चुअल रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में 13MP का एआई कैमरा और 10 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है।