comscore

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन 5 मार्च को होगा लॉन्च, खास स्पेसिफिकेशन लीक

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को अगले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस कर दी है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ-साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2024, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिल सकती है।
  • लावा के इस फोन को दो वेरिएंट में लाया जा सकता है।
  • फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। कंपनी का यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन दमदार फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ आएगा। कंपनी ने स्मार्टफोन को कुछ समय पहले लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया है। इससे फोन की लॉन्चिंद कन्फर्म हो गई थी। हालांकि, अब लावा ने ट्वीट करके अपने अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

Lava Blaze Curve 5G India Launch Date

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन को अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Lava Blaze Curve 5G की लॉन्च डेट अनाउंस की है। स्मार्टफोन 5 मार्च, 2024 को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

लॉन्च डेट के साथ-साथ ट्वीट में एक पोस्टर भी लगा है। इसमें फोन की झलक देखने को मिल रही है। फोन के नाम से ही पता चल रहा है कि यह कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल के साथ अपकमिंग फोन की झलक दिखाई गई है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

इससे यह भी पता चलता है कि पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर हैंडसेट के राइट एज पर होंगे। अपकमिंग ब्लेज सीरीज के स्मार्टफोन की बिक्री देश में अमेजन के जरिए की जाएगी।

फोन के सभी स्पेसिफिकेशन

लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन की लाइव फोटो और फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 64MP का प्राइमरी मेन कैमरा मिल सकता है।

इसके अलावा, लावा के इस फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। फोन दो वेरिएंट में आ सकता है। बेस वेरिएंट 8GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज से लैस हो सकता है।

Lava Blaze Curve 5G फोन में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के आने वाला है। इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 16000-19000 रुपये के बीचे में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन की सटीक कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेंगे।