Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 12, 2024, 11:44 AM (IST)
Lava Blaze 3 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। कंपनी जल्द अपना नया 5G स्मार्टफोन भारत में लाने वाली है। लावा ने एक वीडियो टीजर जारी करके फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी लॉन्च से पहले ही कर दिया है। साथ ही, टीजर वीडियो में फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है। यह Vibe Light के साथ आने वाला इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन होगा। वीडियो में स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी पता चल गया है। फोन की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Lava Blaze 3 5G: सस्ता 5G फोन चुपके से लॉन्च, कीमत 10,000 से भी कम
Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके फोन की भारत में लॉन्चिंग को टीज किया है। हालांकि, कंपनी ने अभी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। ट्वीट में एक वीडियो भी दिया गया है। इसमें फोन का डिजाइन, कलर ऑप्शन और खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं।
The VIBES for the night got a whole lot cooler with Blaze 3 5G’s Segment First VIBE Light!#Blaze35G – Coming Soon#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/vFynd4LZhV
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 11, 2024
इस फोन को Lava Blaze 2 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। फोन दो कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें Beige और Black शामिल है। कंपनी का दावा है कि फोन सेगमेंट का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा, जिसमें बैक साइड पर कैमरा मॉड्यूल के साथ Vibe light मिलेगी।
फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। Vibe Light की मदद से कम लाइट में भी अच्छी फोटो क्लिक करने में मदद मिलेगी।
फीचर्स की बात करें तो टीजर वीडियो से कन्फर्म हो गया है कि इस फोन में 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। बैक पैनल पर नीचे की तरफ लावा का लोगो देखने को मिल रहा है। वीडियो में यह भी कम्फर्म कर दिया गया है कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जाएगा।
फोन के डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट मिलेगा। फोन फ्लैट और नैरो बैजल दिए जाएंगे। राइट साइड में लॉक बटन मिलेगा। इस पर भी फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फिलहाल, इसके अलावा फोन को कोई डिटेल सामने नहीं आई है।