comscore

Lava Blaze 2 हुआ Amazon पर लिस्ट, बजट प्राइस में जल्द होगा लॉन्च

Lava Blaze 2 बजट स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। इस बजट स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 31, 2023, 06:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Lava Blaze 2 जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • इस फोन को Amazon पर लिस्ट किया गया है।
  • फोन के कुछ फीचर्स भी लिस्टिंग में सामने आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Lava Blaze 2 जल्द भारत में लॉन्च होगा। भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड ने अपने इस अपकमिंग बजट फोन का टीजर जारी किया है। साथ ही, इस फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी लिस्ट किया गया है। अमेजन पर Lava Blaze 2 का एक माइक्रोसाइट क्रिएट किया गया है, जहां फोन के मुख्य फीचर्स लिस्ट किए गए हैं। हालांकि, ब्रांड की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट फिलहाल कंफर्म नहीं की गई है। लावा ने पिछले साल इसकी पहली जेनरेशन के स्मार्टफोन को जुलाई में लॉन्च किया था। लावा का यह फोन भी पिछले मॉडल की तरह 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है। news और पढें: Amazon Electronics Premier League: सस्ते में खरीदें 5G स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, Lava का यह अपकमिंग बजट स्मार्टफोन पिछले मॉडल के मुकाबले कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आ सकता है। टीजर में दिखी तस्वीर के मुताबिक, इस फोन के एक साइड में सिम कार्ड ट्रे दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ Lava ट्रू वायरलेस नेकबैंड ProBuds N31 को भी लॉन्च करेगा। इसे ब्रांड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से टीज किया है। news और पढें: 5G Smartphones under 12000 on Amazon: 12000 से कम के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, बढ़िया कैमरा के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी

मिलेंगे ये फीचर्स

अमेजन पर फोन के स्टोरेज के बारे में भी जानकारी शेयर की गई है। Lava Blaze 2 में 6GB RAM + 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन की RAM को 5GB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। इस स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। Lava Blaze के मुकाबले इसमें बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं।

पिछले दिनों Lava Blaze 2 की लाइव इमेज लीक हुई थी, जिसमें फोन के प्रोसेसर की डिटेल सामने आई थी। लावा का यह फोन T616 12nm प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ LED फ्लैश दिया जाएगा। फोन में एक 50MP का कैमरा और एक 2MP का कैमरा दिया जा सकता है। Lava Blaze 2 में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इस फोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 359 और मल्टीकोर में 1,497 का स्कोर मिला है।