04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lava Blaze 2 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, टीजर में दिखी फोन की झलक

Lava Blaze 2 5G की लॉन्चिंग को कंपनी ने ऑफिशियल टीज किया है। एक टीजर वीडियो शेयर कर कंपनी ने भारत में इसकी लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 23, 2023, 12:33 PM IST

LAVA Blaze 2 5G

Story Highlights

  • Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन की झलक टीजर में दिखी है।
  • फोन में बिल्कुल अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है।
  • स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है।

Lava Blaze 2 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसे ऑफिशियल टीज किया है। कंपनी द्नारा हाल में शेयर किए गए टीजर में लावा के अपकमिंग 5G के बैक पैनल की झलक देखने को मिली है। डिजाइन की बात करें तो फोन का कैमरा मॉड्यूल में 4G वेरिएंट से बिल्कुल अलग बदलाव देखने को मिल रहा है। आइये, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Lava Blaze 2 5G India Launch

Lava Blaze 2 5G भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इसे ऑफिशियल टीज किया है। कंपनी द्नारा हाल में शेयर किए गए टीजर में लावा के अपकमिंग 5G के बैक पेनल की झलक देखने को मिली है। डिजाइन की बात करें तो फोन का कैमरा मॉड्यूल में 4G वेरिएंट से बिल्कुल अलग बदलाव देखने को मिल रहा है। आइये, स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Lava Mobiles ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर Lava Blaze 2 के 5G वेरिएंट की लॉन्चिंग को टीज किया है। ट्वीट में एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है। इसमें अपकमिंग फोन का बैर पैनल दिख रहा है।

वीडियो के अनुसार, फोन का कैमरा मॉड्यूल इसके 4G वेरिएंट से बिल्कुल अलग है। टीजर में सेंटरल सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। टीजर वीडियो में इसके अलावा और भी जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, फोन के कुछ फीचर्स Lava Blaze 2 4G के समान हो सकते हैं।

4G वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्स

Lava Blaze 2 4G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और पिक्सल रेजलूशन 1600 x 720 है। फोन Android 12 पर रन करता है। इसमें Unisonic Tiger T616 Octa-core प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, लावा के इस फोन में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में 13MP + 2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.0 दिया गया है। इस फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language