Published By: Rohit Kumar | Published: May 08, 2023, 04:46 PM (IST)
Lava एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, जिसका नाम Lava Agni 2 होगा। यह अग्नि सीरीज का अन्य किफायती स्मार्टफोन होगा और यह हैंडसेट मई के अंत तक लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने भी तक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस हैंडसेट का मुकाबला रेडमी, रियलमी, सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड के हैंडसेट से होगा। आइए जानते हैं इसके बारे में। और पढें: 50MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले वाले Lava Agni 2 5G पर धांसू ऑफर, केवल 970 रुपये में लाएं घर
इस हैंडसेट के मुख्य स्पेसिफिफिकेशन की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का कैमरा, 120hz का रिफ्रेश रेट्स और दूसरी खूबियां देखने को मिलेंगी। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके डिजाइन आदि के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। और पढें: Lava Agni 2S भारत में इस महीने होगा लॉन्च! मिलेंगे ये फीचर्स
लावा के इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिलती है। इस हैंडसेट में 120hz AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिा जा सकता है। इस हैंडसेट में एक आकर्षक डिजाइन और स्ट्रांग हार्डवेयर देखने को मिल सकता है। इस हैंडसेट में ग्रीन कलर समेत कई नए कलर वेरिएंट देखने को मिलेंगे।
लावा के इस हैंडसेट में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें रियर पैनल पर ग्लोसी और प्रीमियम कैटेगरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा पैनल का इस्तेमाल किया जाएगा।
Lava Agni 2 में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें 120hz AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा। कीमत की बात करें तो यह 20 हजार रुपये से कम की कीमत में दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसको कंफर्म नहीं किया है। इस हैंडसेट को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कई ऑफिशियल इंफोर्मेशन का सामने आना बाकी है।