
Jio कंपनी जल्द ही अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो में नया डिवाइस लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फीचर फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। लीक की मानें, तो यह फोन Jio Bharat B2 होगा। बता दें, कंपनी ने पिछले साल 4G फीचर फोन Jio Bharat B1 लॉन्च किया था। अपकमिंग फोन इसी का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी नए फोन को 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश करेगी, जिसकी कीमत 1000 रुपये से कम की होगी। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स।
Jio Bharat B2 फोन BIS पर हुआ स्पॉट!
91Mobiles Hindi की लीक रिपोर्ट में Jio Bharat B2 से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Jio Bharat B1 का अपग्रेड वर्जन होगा, जिसे 4G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया जाएगा। लीक की मानें, तो यह फोन मॉडल नंबर JBB121B1 के साथ BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के भारत लॉन्च की जानकारी मिलती है। हालांकि, इस लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गय है कि कंपनी इस फोन को Jio Bharat B2 नाम से पेश कर सकती है।
UPI फीचर
माना जा सकता है कि Jio Bharat B2 फीचर फोन में बिल्ट-इन UPI पेमेंट फीचर दिया जाएगा, जिसके जरिए यूजर्स फीचर फोन से ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन कर सकेंगे। इसमें कई इंडियन रिजनल भाषाओं का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा
Jio Bharat B1 फीचर फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन मे 50MB RAM की सुविधा मिलती है। फोन की बैटरी 2000mAh की है। सिंगल चार्ज पर यह फोन स्टैंडबाय पर 343 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रोवाइड करते हैं।
इस फोन में कई जियो ऐप प्री-इंस्टॉल मिलते हैं, जैसे मनोरंजन के लिए JioCinema और JioSaavn। ऑनलाइन यूपीआई ट्रांसजेक्शन के लिए JioPay आदि। इस फोन में कई इंडियन रिजनल भाषाओं का सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 125mm x 52mm x 17mm और भार 110 ग्राम है। कंपनी ने इस फोन को 1,299 रुपये की कीमत में पेश किया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language