27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQoo Z9x 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक, 16 मई से पहले फीचर्स कंफर्म

IQoo Z9x 5G फोन 16 मई को भारत में लॉन्च होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले रिवील हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: May 09, 2024, 03:11 PM IST

iQoo Z9x 5G

Story Highlights

  • iQoo Z9x 5G फोन की इंडिया लॉन्च कंफर्म
  • फोन में मिलेगी 6000mAh की बैटरी
  • फोटोग्राफी के लिए मिलेगा 50MP कैमरा

iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च हाल ही में कंफर्म की गई थी। यह फोन 16 मई को भारत में लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले अब कंपनी ने फोन ने कुछ फीचर्स भी कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक चलेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

कंपनी ने iQoo India ने हाल ही में iQoo Z9x 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च की है। यह फोन 16 मई को भारत में दस्तक देगा। वहीं, अब कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव का लिंक शेयर किया है। यह फोन खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। अब अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स रिवील हो गए हैं।

iQoo Z9x 5G Specifications

Amazon पर iQoo Z9x 5G को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन 6.72 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120H का होगा। वहीं, ब्राइटनेस 1000 nits की होगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 8GB RAM व 8GB वर्चुअल RAM सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज 1TB तक की है। यह फोन Android 14 पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा शामिल होगा। फिलहाल कैमरा सेंसर की जानकारी अभी रिवील नहीं की गई है।

TRENDING NOW

इसके अलावा, फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर यह फोन 2 दिन तक चलेगा। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यह 30 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे तक बिंज वॉचिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलेगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language