comscore

iQOO Z10 Turbo+ 5G फोन 8000mAh जंबो बैटरी के साथ लॉन्च, पावरबैंक का करेगा काम-तमाम

IQOO Z10 Turbo+ 5G फोन 6000mAh नहीं, 7000mAh नहीं बल्कि 8000mAh जंबो बैटरी के साथ मार्केट में आ चुका है। यहां जानें फोन के सभी फीचर्स और कीमत।

Published By: Manisha | Published: Aug 07, 2025, 09:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Z10 Turbo+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8000mAh जंबो बैटरी के साथ पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो 8000mAh जंबो बैटरी के अलावा कंपनी ने इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस है। इसमें 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 8000mAh की है, जिसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQOO Z10 Turbo+ 5G Specifications

-6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

-MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर news और पढें: iQOO 15 की लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन देगा पावरपैक्ड फीचर्स के साथ दस्तक

-16GB RAM + 512GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-8000mAh बैटरी

-90W फास्ट चार्जिंग

फीचर्स की बात करें, तो iQOO Z10 Turbo+ 5G में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसक अलावा, फोन octa core MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी जंबो बैटरी है।

कंपनी ने इस फोन में 6000mAh नहीं, 7000mAh नहीं बल्कि 8000mAh जंबो बैटरी दी है। इसके साथ फोन में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 163.72×75.88×8.16mm और भार 212 ग्राम है।

iQOO Z10 Turbo+ 5G Price, Availability

कंपनी ने iQOO Z10 Turbo+ 5G को CNY 2,299 (लगभग 28,000 रुपये) की कीमत में चीन में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का है। टॉप मॉडल की बात करें, तो 16GB+512GB की कीमत CNY 2,999 (लगभग 36,500 रुपये) है। कंपनी ने फोन में Polar Ash, Yunhai White और Desert जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।