
iQOO Neo 8 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जिसमें iQOO Neo 8 और iQOO Neo 8 Pro शामिल हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे हैं। दोनों फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। आइकू नियो 8 फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर से लैस है, जबकि प्रो वेरिएंट में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन 16GB RAM से लैस हैं। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इनके सभी फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल्स।
आइकू स्मार्टफोन में Android 13 बेस्ड Origin OS 3.0 पर काम करते हैं। इन स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, iQOO Neo 8 फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर iQOO Neo 8 Pro वेरिएंट में Mediatek Dimensity 9200+ प्रोसेसर दिया गया है। दोनों फोन 16GB LPDDR5 RAM से लैस हैं। साथ ही इनमें 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इन फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हालांकि, दोनों फोन के कैमरा सेंसर्स अलग-अलग हैं। आइकू नियो 8 फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का बोकेह लेंस दिया गया है। प्रो वेरिएंट में 50MP Sony IMX866V प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।
दोनों ही फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
iQOO Neo 8 सीरीज फिलहाल चीन में लॉन्च हुई है। iQOO Neo 8 फोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के बेस 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2299 (लगभग 27,000 रुपये) है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2599 (लगभग 30,500 रुपये) है और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2899 (लगभग 34,000 रुपये) है।
वहीं, दूसरी ओर iQOO Neo 8 Pro वेरिएंट की कीमत के बेस 16GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3099 (लगभग 36,400 रुपये) है। इसका एक 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत CNY 3399 (लगभग 39,900 रुपये) है। दोनों ही फोन में Red, black और green कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language