comscore

iQOO Neo 11 फोन 7500mAh जंबो बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

IQOO Neo 11 फोन धाकड़ फीचर्स के साथ लॉन्च हो गया है। फोन में 7500mAh जंबो बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 30, 2025, 06:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 11 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7500mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए कंपनी ने फोन में IP68 व IP69 रेटिंग दी है। आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: iQOO Neo 11 की लॉन्चिंग कंफर्म, टीजर पोस्टर में दिखी फोन की पहली झलक

iQOO Neo 11 Specs

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने iQOO Neo 11 को 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसका रेजलूशन 1,440×3,168 पिक्सल है। news और पढें: iQOO Neo 11 Pro MediaTek प्रोसेसर और 16GB रैम से होगा लैस, लॉन्च से पहले यहां हुआ लिस्ट

इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है। साथ ही कंपनी ने इसमें गेमिंग के लिए Q2 चिप दी है। इस फोन में कंपनी ने खुद का Monster super-core इंजन दिया है, जो कि iQOO 15 फोन में भी मिलता है। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फोन में 8K vapour chamber cooling सिस्टम दिया गया है। news और पढें: iQOO Neo 11 सीरीज के अहम फीचर्स हुई लीक, इस साल देगी ग्लोबल बाजार में दस्तक

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, इसके साथ 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 7500mAh की है, जिसके साथ आपको 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 25 मिनट में जीरो से 70 प्रतिशत चार्ज होने की सक्षम है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है।

iQOO Neo 11 Price

कीमत की बात करें, तो iQOO Neo 11 को CNY 2,599 (लगभग 32,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है।