comscore

iQOO Neo 10R 5G फोन लॉन्च से पहले BIS पर हुआ लिस्ट, खास डिटेल लीक

IQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन को BIS पर लिस्ट कर दिया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन पर की जाएगी। इसके लिए माइक्रो वेबसाइट लाइव कर दी गई है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 18, 2025, 05:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन 11 मार्च, 2025 को लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही माक्रो वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दी गई है। इससे हैंडसेट के खास स्पेसिफिकेशन पता चल गए हैं। इसके अलावास कई लीक रिपोर्ट्स में भी फोन की डिटेल सामने आ गई है। हाल ही में फोन को Bureau of Indian Standards (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। इससे फोन की कई डिटेल का खुलासा हुआ है। आइये, जानते हैं। news और पढें: iQOO 15 की इंडिया लॉन्चिंग हुई कंफर्म, देगा Xiaomi-OPPO को टक्कर!

iQOO Neo 10R 5G on BIS

iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन को I2221 मॉडल नंबर के साथ BIS पर स्पॉट किया गया है। इसी मॉडल नंबर के साथ स्मार्टफोन Geekbench पर लिस्ट हुआ है। हालांकि, BIS लिस्टिंग में स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: Dhanteras 2025: Gold-Silver और Diamond अब कम दाम में खरीदें, यहां मिल रही धमाकेदार छूट

XpertPick की रिपोर्ट की मानें तो Geekbench लिस्टिंग के अनुसार, iQOO के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन को कंपनी 12GB RAM के साथ लाया जा सकता है। लिस्टिंग से यह भी पता चला है कि फोन को सिंगल कोर टेस्ट में 1944 और मल्टी कोर टेस्टि में 5062 स्कोर मिले हैं। news और पढें: 15,000 से कम में खरीदें 43 इंच वाले Smart TV, Amazon की शानदार Diwali सेल ने मचाया धमाल

iQOO द्नारा शेयर किए गए टीजर से पता चला है कि iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन में स्क्वायर शेयर का रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। इस फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। मेन कैमरा OIS को सपोर्ट करेगा। फोन Moonknight Titannium और Raging Blue कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। इसकी बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी।

फोन के कन्फर्म फीचर्स

अमेजन पर लाइव की गई माइक्रो वेबसाइट से पता चला है कि फोन में 80W फास्ट चार्जिंग वाली 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। फोन में एक अल्ट्रा गेम मोड भी मिलेगा।