comscore

iQOO Neo 10 Series जल्द देगी बाजार में दस्तक, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

IQOO Neo 10 Series की लॉन्चिंग की पुष्टि हो गई है। इस सीरीज में आने वाले फोन्स में OLED डिस्प्ले से लेकर दमदार प्रोसेसर तक दिया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 11, 2024, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO 13 की हाल ही में इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस की गई थी। अब स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने अपनी अपकमिंग iQOO Neo 10 Series की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इसे निओ 9 लाइनअप के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। इसके आने से बाजार में रेडमी, सैमसंग और ओप्पो जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: 30 हजार से कम में खरीदें गेमिंग फोन, मक्खन जैसा मिलेगा डिस्प्ले

गिजबॉट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO निओ के प्रोडक्ट मैनेजर ने बताया कि निओ सीरीज पिछले तीन साल से मार्केट में अपना पैर जमाए हुए है। अपकमिंग iQOO Neo 10 सीरीज यूजर्स की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इसकी परफॉर्मेंस यूजर्स को निराश नहीं करेगी। इससे संकेत मिल रहा है कि अपकमिंग सीरीज में आने वाले फोन्स में क्वालकॉम या फिर मीडियाटेक का हाई-एंड चिप दी जा सकती है। news और पढें: Best 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोन

कब उठेगा पर्दा

स्मार्टफोन कंपनी आइक्यू ने अभी तक आइक्यू निओ 10 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले डिवाइस iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro को इस महीने के अंत में पेश किए जाने की संभावना है। news और पढें: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाले iQOO फोन पर Classy Deal, 1610 पर मंथ देकर बनाएं अपना

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, iQOO Neo 10 में Snapdragon 8 Gen 3 चिप दी जाएगी, जबकि iQOO Neo 10 Pro में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा। इन दोनों में 16GB तक रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, ये दोनों मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे।

iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro में 6.78 इंच का 8टी एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रेजलूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। यूजर की सुरक्षा के लिए हैंडसेट्स में अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिल सकती है।

अन्य डिटेल

आइक्यू निओ 10 प्रो में 6000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हालांकि, अभी तक स्टैंडर्ड मॉडल यानी आइक्यो निओ 10 की बैटरी या फिर कैमरे की कोई जानकारी नहीं मिली है।