Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 26, 2025, 12:38 PM (IST)
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन आज लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon प्रोसेसर के साथ लाया गया है। स्मार्टफोन में कंपनी की Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप भी मिल रही है। कंपनी की दावा है कि यह सेगमेंट का सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन को तगडे़ बैटरी पैक के साथ लाया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट मिलता है, जिसकी मदद से फोन कुछ ही मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। स्मार्टफोन की कीमत, सेल डेट और सभी फीचर्स के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
iQOO Neo 10 स्मार्टफोन की कीमत 31,99 रुपये से शुरू है। यह फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 33,999 रुपये में लाया गया है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 35,999 रुपये है। वहीं, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है। फोन पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 4000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। फ्री ऑर्डर करने वालों को फ्री में TWS 1e मिलेगी। स्मार्टफोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए की जाएगी। फोन को आज 1 बजे से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 5500nits, पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन में सुपर नाइट और पोट्रेट मोड मिलते हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ट Funtouch OS पर रन करता है। कंपनी इसके साथ 3 साल के लिए एंड्रॉयड और 4 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट दे रही है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।
इतनी ही नहीं, स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन को 50 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 19 मिनट का समय लगता है। फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है। इसमें बाईपास चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।