Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 07, 2024, 08:48 AM (IST)
iQOO 13 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च होने के लिए तैयार है। स्मार्टफोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे कन्फर्म हो गया है कि फोन की बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी। अब कंपनी ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन भी कन्फर्म कर दिया है। iQOO ने एक पोस्ट के जरिए बता दिया है वह अपना अपकमिंग फ्लैगशिप फोन भारत में कब लॉन्च करेगा। बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी के होम मार्केट यानी चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस कारण इसके स्पेसिफिकेशन पता हैं। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं। और पढें: 7000MAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा वाले Realme Narzo 90 5G की खरीद पर होगी 2000 रुपये की बचत, ऑफर सिर्फ मिलेगा यहां
iQOO 13 स्मार्टफोन दिसंबर, 2024 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। iQOO India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इसे अमेजन और iQOO के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। और पढें: 200MP कैमरे वाले Vivo फोन पर दिल खुश करने वाली डील, यहां मिल रहा 8000 का बंपर Discount
#iQOO, in a premium partnership with @BMWMotorsport, brings you the all-new #iQOO13 Legend Edition featuring tricolor patterns that embody the ultimate pursuit of performance and control. Launching this December exclusively at @amazonIN and https://t.co/bXttwlYQef. Stay tuned!… pic.twitter.com/QPWsMHtCNC
— iQOO India (@IqooInd) November 6, 2024
फीचर्स की बात करें तो यह Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आने वाला भारत का दूसरा स्मार्टफोन हो सकता है। iQOO ने यह भी कहा कि लीजेंड एडिशन में BMW के तीन कलर वाला पैटर्न होंगे।
कंपनी ने स्मार्टफोन के खास फीचर्स को टीज करना भी शुरू कर दिया है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन Q2 Computing चिप के साथ लाया जाएगा।
इस स्मार्टफोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 50MP का पेरीस्कोर टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। iQOO 13 स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6150mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।