
iQOO 12 सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने iQOO 12 और iQOO 12 Pro मॉडल्स पेश किए हैं। जैसे कि नाम से समझ आता है कि ये फोन iQOO 11 और iQOO 11 Pro मॉडल्स के लिए अपग्रेड वर्जन हैं। नई सीरीज अपग्रेडेड डिजाइन और फीचर्स के साथ आई है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो आइकू 12 सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 3000 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं। दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ आता है। बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर्स दोनों फोन में अलग-अलग हैं।
कंपनी ने iQOO 12 फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1.5K है। वहीं, दूसरी ओर iQOO 12 Pro मॉडल 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेजलूश 2K का है। इस डिस्प्ले में कर्व्ड किनारे दिए गए हैं। जैसे कि हमने बताया दोनों ही फोन 144Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 Nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आते हैं। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हैं। इस फोन में ई-स्पोर्ट्स को डेडिकेटेड Q1 चिपसेट भी दिया गया है, जो कि शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। ये फोन Android 14 बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इनमें 16MP कैमरा दिया गया है।
बैटरी के मामले में दोनों फोन एक-दूसरे से अलग हैं। आइकू 12 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, दूसरी ओर प्रो मॉडल 5,100mAh बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कीमत की बात करें, तो चीन में लॉन्च हुए iQOO 12 के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,448 रुपये) है। वहीं, iQOO 12 Pro वेरिएंट CNY 4,999 (लगभग 58,070 रुपये) में पेश किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और रेड में पेश किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language