
iQOO 11 सीरीज में नया स्मार्टफोन iQOO 11s 5G लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को घरेलू बाजार में उतारा है। आईकू के इस फोन के बारे में पिछले कुछ दिनों से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। कंपनी ने इस फोन में iQOO 11 की तरह ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा फोन के कुछ फीचर्स को अपग्रेड किया है। Vivo के सब-ब्रांड की इस सीरीज में अब तीन स्मार्टफोन- iQOO 11 5G, iQOO 11 Pro 5G और iQOO 11s 5G हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को भारत या अन्य ग्लोबल मार्केट में भी जल्द पेश किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल डिजाइन मिलता है। इस फोन का डिस्प्ले 2K रेजलूशन के साथ-साथ 144Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। iQOO 11s में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिाय गया है। यह स्मार्टफोन 16GB तक RAM और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4,700mAh की बैटरी के साथ 200W USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम कार्ड के सपोर्ट के साथ-साथ 5G नेटवर्क, ब्लूटूथ और Wi-Fi7 मिलेगा।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony VCS IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। इसके अलावा इसमें 13MP का प्रोट्रेट लेंस और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए iQOO के इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Origin OS 3.0 पर काम करता है।
इस स्मार्टफोन को चार स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 43,000 रुपये) है। वहीं, इसके अन्य वेरिएंट्स की कीमत क्रमशः CNY 4099 (लगभग 46,000 रुपये), CNY 4399 (लगभग 49,000 रुपये) और CNY 4799 (लगभग 54,000 रुपये) है। इसे ट्रैक वर्जन (व्हाइट), सियान और लीजेंड्री ब्लैक वर्जन में 10 जुलाई से चीन में खरीदा जा सकेगा। भारत या अन्य बाजार में इस फोन को कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
इससे पहले iQOO ने आज भारत में Neo 7 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। यह फोन 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ-साथ 5000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language