comscore

iPhone SE 4 Plus में मिलेगा iPhone 14 Plus जितना बड़ा डिस्प्ले! जानें कितनी होगी कीमत

IPhone SE 4 Plus में एप्पल आईफोन 14 प्लस जितना बड़ा डिस्प्ले दे सकता है। हालांकि, इसकी कीमत उससे कम होगी। फोन को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 23, 2024, 09:40 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone SE 4 का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। कम दाम में आईफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए कंपनी SE मॉडल लॉन्च करती है। अभी तक Apple ने केवल SE मॉडल पेश किए हैं। हालांकि, नेक्स्ट जनरेशन SE लाइनअप में यूजर्स को एक प्लस मॉडल भी देखने को मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी iPhone SE 4 Plus के साथ लोगों को कम दाम में बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन का फील मिलेगा। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone SE 4 काफी हद तक iPhone 14 से इंस्पायर्ड होगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।

iPhone SE 4 Plus Display

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone SE 4 Plus स्मार्टफोन को कंपनी 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ पेश करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 Plus में भी इतना बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। फोन पर वीडियो और मूवी देखने के इच्छुक यूजर्स और मोबाइल गेम खेलने वालों के लिए यह स्क्रीन साइज स्टैंडर्ड होता है।

कैसा होगा डिजाइन?

Apple iPhone SE 4 Plus का डिजeइन iPhone 14 Plus जैसा हो सकता है। अगर यह रिपोर्ट सही हुई तो फोन में पतले बेजेल देखने को मिलेंगे। यदि आप एक ऐसा iPhone चाहते हैं जो फ्रेश और अपडेटेड लगे, तो SE 4 Plus काफी कम कीमत में बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

इस प्लस वेरिएंट में मिलने वाले खास फीचर्स में से एक फेस आईडी भी होगी। वर्तमान में बाजार में मौजूद SE मॉडल टच आईडी के साथ आते हैं। यह अपग्रेड SE लाइनअप के प्लस मॉडल में देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा, प्लस वेरिएंट USB-C पोर्ट के साथ भी आने की उम्मीद है। iPhone 15 सीरीज और iPhone 16 सीरीज वे सभी फोन USB टाइप- C पोर्ट के साथ आते हैं।

मीडियो रिपोर्ट्स में अपकमिंग फोन की कीमत का खुलासा भी हुआ है। iPhone SE 4 Plus को 60 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। ध्यान रखें कि अभी Apple की ओर से इस मॉडल के संबंध में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। यहां बताई गईं सारी डिटेल लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं।