comscore

iPhone SE 4 में भी मिलेगा iPhone 16 वाला खास फीचर, जानिए यहां

IPhone SE 4 को लॉन्च होने अभी समय है, लेकिन इसके लीक्स आना शुरू हो गए हैं। हाल ही में इस फोन के डमी यूनिट की फोटो सामने आई। अब रिपोर्ट से हैंडसेट में मिलने वाले अहम फीचर का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 21, 2025, 04:29 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone SE 4 की चर्चा जोरों पर है। Apple का यह डिवाइस पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। इस अपकमिंग आईफोन का डिजाइन और कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। अब डिवाइस के अहम फीचर का पता चला है, जो इस समय iPhone 15 और iPhone 16 में मिल रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी डिटेल… news और पढें: iPhone SE 4 Launch Live Streaming: आज लॉन्च होगा नया आईफोन! यहां लाइव देख पाएंगे इवेंट

मिलेगा Dynamic Island

पॉपुलर लीकर Evan Blass का कहना है कि iPhone SE 4 एप्पल के अपकमिंग डिवाइस में से एक है। इस स्मार्टफोन नॉच की जगह Dynamic Island दिया जाएगा। इसका सपोर्ट वर्तमान में आईफोन 16, आईफोन 15 समेत कई प्रो व प्रो मैक्स मॉडल में मिल रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस हैंडसेट को iPhone 16E नाम से भी ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक एसई 4 की लॉन्चिंग, फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। news और पढें: Apple के नए इवेंट की आ गई डेट, लॉन्च होगा iPhone SE 4!

संभावित स्पेसिफिकेशन्स

पुरानी लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन एसई 4 में 1200 निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर और ट्रू टोन वाला सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले मिल सकता है। इसका साइज 6.1 इंच होगा। इसमें बेहतर फंक्शनिंग के लिए सिक्स-कोर A18 चिप और 16-कोर न्यूरल इंजन दिया जाएगा। news और पढें: iPhone SE 4 अब-कब होगा लॉन्च? आ गई नई डिटेल्स

यह डिवाइस एप्पल के अन्य आईफोन की तरह iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोटोग्राफी के लिए मोबाइल में 48MP का रियर और 12MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, यह फोन NFC, ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई, ग्लोनेस और ई-सिम जैसे फीचर्स से लैस होगा।

कब उठेगा पर्दा

iPhone SE 4 को इस साल अप्रैल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इस हैंडसेट की कीमत 429 डॉलर यानी करीब 37,144 रुपये से शुरू हो सकती है। यह ग्राहकों के लिए व्हाइट और ब्लैक कलर अवेलेबल होगा।