Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 12, 2024, 11:11 AM (IST)
iPhone SE 4 को लेकर पिछले दिनों से कई रिपोर्ट आ रही हैं। Apple नया बजट आईफोन जल्द लॉन्च कर सकती है। नेक्स्ट जनरेशन iPhone SE में कई अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इंडस्ट्री रिपोर्ट की मानें तो एप्पल दिसंबर, 2024 से iPhone SE 4 का प्रोडक्शन शुरू कर देगा। यह अप्रैल, 2025 में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो सकता है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें आईफोन SE 4 स्मार्टफोन Apple Intelligence (AI) फीचर्स के साथ आने वाला कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन होगा। आइये, डिटेल के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
iPhone SE 4 स्मार्टफोन में A18 Series की चिप मिलने की उम्मीद है। यह चिप iPhone SE 3 सहित पिछले SE मॉडल में यूज किए गए A15 बायोनिक की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आएगी। अगर वास्तव में स्मार्टफोन A18 सीरीज चिप के साथ आएगा तो फोन Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट करेगा। इससे यूजर्स को एडवांस Siri, राइटिंग टूल, फोटो एडिटिंग टूल और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
अपकमिंग आईफोन में एक बड़ा अपडेट फोन का डिजाइन होगा। उम्मीद है कि Apple डिवाइस के लुक को iPhone 14 से मिलता-जुलता बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स बताती हैं कि SE 4 में फिजिकल होम बटन को हटाया जा सकता है और पतले बेजल जोड़े जा सकते हैं। इससे SE 3 के 4.7 इंच का LCD की तुलना में फोन में बड़ा 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
डिजाइन में बदलाव के अलावा, SE 4 में फेस आईडी भी पेश किए जाने की उम्मीद है, जो फोन को अनलॉक करने का ज्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका देगा। कैमरे के मामले में, Apple द्वारा SE 3 में 12MP के सिंगल कैमरे के साथ आता है। वहीं, SE 4 में सिंगल लेंस 48MP कैमरे में अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। इस हाई रेजलूशन सेंसर के साथ शार्प इमेज और बेहतर लो-लाइट परफॉरमेंस मिलेगी। हालांकि, SE 4 में मल्टी-लेंस सेटअप की सुविधा नहीं हो सकती है, लेकिन Apple इंटेलिजेंस के साथ संयुक्त नया सेंसर स्मार्ट HDR, नाइट मोड और फोटो-एडिटिंग क्षमताओं को बढ़ा सकता है। बेहतर सेल्फी और वीडियो कॉल क्वालिटी का वादा करते हुए 12MP का फ्रंट कैमरे मिल सकता है।