Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 11, 2024, 08:25 AM (IST)
Infinix Zero 40 5G को पिछले महीने यानी अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया गया था। अब स्मार्टफोन को भारत में पेश किया जाना है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। प्रमुख फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन AI फीचर्स के साथ बाजार में आएगा। इस अपकमिंग हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरा मिलेगा। साथ ही, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी। और पढें: Infinix Zero 40 5G भारत में लॉन्च, मिल रहे 108MP कैमरा जैसे फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को 18 सितंबर 2024 के दिन भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) से की जाएगी। इसका मुकाबला शाओमी, वीवो, ओप्पो और रियलमी जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स से होगा।
Infinix Zero 40 में AI Eraser दिया जाएगा, जिससे फोटो के बैकग्राउंड से बेकार के ऑब्जेक्ट को हटाया जा सकेगा। इसके अलवा, AI Cut-Out स्टिकर, AI Vlog और AI इमेज जनरेटर जैसे फीचर्स का भी सपोर्ट मिलेगा। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
यदि जीरो 40 5जी का ग्लोबल मॉडल भारतीय बाजार में आता है, तो इस डिवाइस में 6.74 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इस फोन में MediaTek Helio G100 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए 108MP मेन लेंस के साथ-साथ 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग और 20W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
इनफिनिक्स ने अभी तक जीरो 40 5जी की कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इसकी कीमत 19 से 20 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।