
Infinix Zero 30 5G : इनफिनिक्स ने अपनी प्रीमियम Zero Series में एक और स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को ग्लोबली लॉन्च किया है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरे मिलते हैं। साथ ही, यह स्मार्टफोन देखने में भी स्टाइलिश लगता है। Infinix Zero 30 5G कंपनी के Zero सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Infinix Zero 5G, Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 5G 2023 बाजार में उतार चुकी है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में…
Infinix Zero 30 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक की है। इसके अलावा इसमें 2160PWM डिमिंग फीचर मिलता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में वेगन लेदर फिनिशिंग वाला बैक पैनल दिया गया है। इस फोन की मोटाई महज 7.9mm है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Golden Hour और Rome Green में आता है।
इनफिनिक्स का यह मिड बजट फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB UFS 3.1 तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 21GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Wi-Fi6, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें डुअल स्पीकर DTS HiRes ऑडियो फीचर भी मिलता है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन XOS 13 पर बेस्ड Android 13 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में 108MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन के बैक में 13MP का अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इनफिनिक्स का यह फोन 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
The Infinix ZERO 30 5G goes up for pre-orders tomorrow. 😍
How about a special giveaway to celebrate it? 😎
Keep an eye out for the next tweet to know more!🤟#ZERO305G #CaptureYourOwnStory #Giveaway
— Infinix India (@InfinixIndia) September 1, 2023
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से आज यानी 2 सितंबर दिन के 12 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है। फ्री-बुक करने वाले यूजर्स को Axis Bank कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन की पहली सेल 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language