comscore

Infinix Zero 30 5G: इनफिनिक्स लाया धांसू कैमरे वाला फोन, जानें कीमत

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन स्टाइलिश डिजाइन और जबरदस्त कैमरा फीचर्स के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 50MP सेल्फी कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Harshit Harsh | Published: Sep 02, 2023, 12:54 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Zero 30 5G भारत समेत ग्लोबली लॉन्च हो गया है।
  • इस स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 2 सितंबर से शुरू हो गया है।
  • इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा समेत जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Zero 30 5G : इनफिनिक्स ने अपनी प्रीमियम Zero Series में एक और स्मार्टफोन Infinix Zero 30 5G को ग्लोबली लॉन्च किया है। इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले कैमरे मिलते हैं। साथ ही, यह स्मार्टफोन देखने में भी स्टाइलिश लगता है। Infinix Zero 30 5G  कंपनी के Zero सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी Infinix Zero 5G, Infinix Zero Ultra और Infinix Zero 5G 2023 बाजार में उतार चुकी है। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में… news और पढें: 50MP Selfie Camera Phones: Vlogging करने के लिए बेस्ट रहेंगे ये फोन, मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा

मिलेंगे ये फीचर्स

Infinix Zero 30 5G में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। फोन में पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 950 निट्स तक की है। इसके अलावा इसमें 2160PWM डिमिंग फीचर मिलता है। इसके डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। इस फोन के डिजाइन की बात करें तो इसके बैक में वेगन लेदर फिनिशिंग वाला बैक पैनल दिया गया है। इस फोन की मोटाई महज 7.9mm है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Golden Hour और Rome Green में आता है। news और पढें: 108MP कैमरे वाले फोन पर भारी छूट, बेहद सस्ते में लाएं घर

इनफिनिक्स का यह मिड बजट फोन MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 12GB RAM और 256GB UFS 3.1 तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की RAM को 21GB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 68W USB Type C फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन में Wi-Fi6, NFC जैसे फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, इसमें डुअल स्पीकर DTS HiRes ऑडियो फीचर भी मिलता है।

Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन XOS 13 पर बेस्ड Android 13 पर रन करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में 108MP का मेन OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन के बैक में 13MP का अल्ट्रा वाइड और एक 2MP का कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट भी दी गई है। इनफिनिक्स का यह फोन 50MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

कितनी है कीमत?

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से आज यानी 2 सितंबर दिन के 12 बजे से प्री-बुक किया जा सकता है। फ्री-बुक करने वाले यूजर्स को Axis Bank कार्ड पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस फोन की पहली सेल 5 सितंबर को आयोजित की जाएगी।