comscore

Infinix Note 40 Pro 5G Series भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G Series के तहत भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज के कुल चार स्मार्टफोन पेश किए गए थे। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज से शुरू है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 12, 2024, 12:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Note 40 Pro 5G Series के तहत भारतीय बाजार में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। ग्लोबल मार्केट में इस सीरीज के कुल चार स्मार्टफोन पेश किए गए थे। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज से शुरू है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसे ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इस सीरीज के तहत कंपनी भारत में दो स्मार्टफोन Infinix Note 40 Pro और Pro+ 5G लेकर आई है। इन दोनों फोन्स को दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। लॉन्च के साथ-साथ सीरीज के बेस मॉडल की अर्ली बर्ड सेल भी आज से यानी 12 अप्रैल से ही शुरू हो गई है। अर्ली बर्ड सेल में फोन पर बेहतरीन ऑफर मिलेंगे। आइये, स्मार्टफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Infinix Note 40 Pro 5G Series price in India

Infinix Note 40 Pro 5G को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है। इसकी कीमत 21,999 रुपये है। फोन की अर्ली बर्ड सेल भी आज से भी फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। इस सेल के तहत फोन खरीदने पर 1000 रुपये का Magcase और 3,999 रुपये का MagPower फ्री मिलेगा। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

साथ ही, HDFC बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल आज तक के लिए वैलिड है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आया है।

प्रो प्लस की कीमत 24,999 रुपये है। इसे भी एक ही वेरिएंट में लाया गया है। फोन दो कलर ऑप्शन में आया है। इसकी सेल 25 अप्रैल से शुरू है।

Infinix Note 40 Pro 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2436 x 1080 और रिफ्रेश रेट 120hz है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ आता है।

फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअर से लैस है। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 108MP का मेन कैमरा, 2MP का दूसरा और 2MP का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिल रहा है।

Note 40 Pro+ 5G फीचर्स

प्रो प्लस वेरिएंट 4600mAh की बैटरी से लैस है। इसमें 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन XOS 14 पर रन करता है। फोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट में 108MP मेन, 2MP दूसरा और 2MP तीसरा सेंसर मिल रहा है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें भी MediaTek DIMENSITY 7020 प्रोसेसर दिया गया है।